केंद्रीय वित्त मंत्रालय के विनिवेश विभाग ने कोल इंडिया लिमिटेड के विनिवेश के लिए मर्चेंट बैंकर्स की नियुक्ति हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये. इस संबंध में विनिवेश विभाग ने 21 अगस्त 2013 को अधिसूचना जारी की. मर्चेंट बैंकर्स 26 अगस्त 2013 तक आवेदन कर सकते हैं तथा 27 अगस्त 2013 तक मर्चेंट बैंकर्स की नियुक्ती हो जानी है.
विनिवेश विभाग के प्रस्ताव के अनुसार कोल इंडिया का पांच प्रतिशत विनिवेश ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) पद्धति से किया जाना है. कोल इंडिया में 5 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेचने से रुपये 8000 करोड़ की प्राप्ति होनी है.
साथ ही, कोल इंडिया के कर्मचारियों को भी कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की छूट के साथ खरीदने का अधिकार होगा. हालांकि कर्मचारियों को ओएफएस प्रणाली का अधिकतम 10 प्रतिशत शेयरों की खरीद की छूट होगी.
विदित हो कि कोल इंडिया लिमिटेड में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत है और इसका 10 प्रतिशत विनिवेश तीन वर्ष पूर्व कर दिया गया था जिसकी अनुमति आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 15 जून 2010 को दी थी.
हालांकि कोल इंडिया विनिवेश को लेकर कंपनी के कर्मचारी पहले से ही नाखुश हैं तथा 23 सितंबर 2013 से हड़ताल करने की चेतावनी दी है.
कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited, CIL)
कोल इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के स्वामित्व वाली एक नवरत्न कंपनी है जो कि कोयले तथा संबंधित उत्पादों का उत्पादन व विपणन करती है. कोल इंडिया भारत तथा विश्व की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है. यह केंद्रीय कोयला मंत्रालय के अधीन है. इसका मुख्यालय कोलकाता में है. वित्त वर्ष 2012 के अंत तक कोल इंडिया का कुल राजस्व 826.41 बिलियन रुपये था. कोल इंडिया की स्थापना 1973 में कोल माइंस अथॉरिटी के रूप में की गयी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation