प्रख्यात पत्रकार और आउटलुक समूह के संपादकीय अध्यक्ष विनोद मेहता को जीके रेड्डी मेमोरियल पुरस्कार 2014 के लिए चुना गया. इस पुरस्कार की घोषणा 2 सितम्बर 2014 को टीएसआर फाउंडेशन द्वारा की गई थी और यह पुरस्कार दिसंबर 2014 में नई दिल्ली में प्रस्तुत किया जाएगा.
विनोद मेहता को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया था. वह भारत में लोकप्रिय संपादकों में से है. उन्होंने द संडे ऑब्जर्वर, द इंडिपेंडेंट और द पायनियर सहित सफल प्रकाशनों का आरंभ किया. उन्होंने अभिनेत्री मीना कुमारी और राजनीतिज्ञ संजय गांधी की जीवनी भी लिखी.
जीके रेड्डी पुरस्कार के बारे में
• टी सुब्बारामी रेड्डी ने जी रेड्डी की स्मृति में इस पुरस्कार की स्थापना की.
• यह पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिवर्ष दिया जाता है.
• इस पुरस्कार में 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक स्वर्ण पदक और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.
• द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के संपादकीय निदेशक प्रभु चावला, द हिंदू के एडिटर इन चीफ एन रवि और इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व एडिटर इन चीफ शेखर गुप्ता को भी यह पुरस्कार दिया जा चुका हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation