भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी विप्रो के चैयरमैन, अजीम प्रेमजी को इकनॉमिक टाइम्स लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2013 (ईटी पुरुस्कार 2013) दिया गया. यह पुरस्कार उन्हें कंपनी को प्रभावशाली बनाने में उनकी भूमिका के लिए दिया गया है. कॉर्पोरेट उत्कृष्टता के लिए ईटी पुरस्कार 9 दिसंबर 2013 को मुंबई में दिए गए. इन पुरस्कारों का चयन ड्यूश बैंक के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु जैन की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने किया.
ईटी लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2013 के विषय
नाम | श्रेणी | योगदान |
कुमार मंगलम बिड़ला | बिजनेस लीडर आफ द ईयर | वस्तुओं से दूरसंचार तक 40 अरब डॉलर के आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष को एक परंपरागत भारतीय परिवारिक उद्यम में बदलाव में उनके योगदान हेतु चुना गया, जो उन्हें पिता की अचानक मृत्यु के बाद 1995 में विरासत में मिला और जिसमें वैश्विक समूह के साथ 51% राजस्व विदेश से आता है. |
पी चिदंबरम | वर्ष 2013 के व्यापार सुधारक | भारत के वित्त मंत्री को अर्थव्यवस्था में एक कठिन हालातों में नये आयाम देने के अपने अत्यंत कठिन प्रयासों के लिए चुना गया. |
विनोद खोसला
| ग्लोबल इंडियन आँफ द ईयर | विनोद खोसला सन माइक्रोसिस्टम्स के संस्थापकों में से एक तथा एक उद्यमी पूंजीपति हैं, जिन्होने मुक्त प्रणाली का बीड़ा उठाया है. इसके बाद वे 1986 में क्लीनर, पर्किन्स कौफील्ड एंड बायर्स (KPCB), शामिल हो गए. 2004 में उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा अंतरिक्ष और माइक्रोफाइनैंस के लिए एक खोसला वेंचर्स की स्थापना की. |
सचिन बंसल वर्ष के उद्यमी
| वर्ष के उद्यमी
| फ्लिपकार्ट के संस्थापक, बंसल द्वारा जोखिम लेने की प्रवृत्ति का पता इस बात चलता है कि उन्होंने 1 अरब डॉलर से अधिक मूल्यवान एक ई-वाणिज्य कंपनी बनायी, जिसके लिए उन्हें इस पुरस्कार हेतु चुना गया था. |
अजीम प्रेमजी | लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार | भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी विप्रो के चैयरमैन अजीम प्रेमजी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड उन्हें कंपनी को प्रभावशाली बनाने के लिए उनकी भूमिका के लिए दिया गया है. |
लार्सन एंड टुब्रो
| वर्ष के कारपोरेट नागरिक
| एएम नाईक के नेतृत्व में एल एंड टी हजारों जरूरतमंद भारतीयों के जीवन को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता के माध्यम से जनहित के लिए उसके योगदान के लिए यह पुरस्कार मिला. |
बुक माई शो | स्टार्ट-अप ऑफ द ईयर | आशीष हेमरजानी के नेतृत्व में ‘बुकमाईशो’ भारत के सबसे लोकप्रिय टिकटिंग वेबसाइट है और अपनी क्षमता से तेजी से एक अभिनव और आर्थिक रूप से सफल कंपनी के रूप में खुद को स्थापित कर रही है. इसकी स्थापना व सफलता के लिए चयन समिति ने इनका चयन किया. |
सन फार्मा
| कंपनी ऑफ द ईयर
| दिलीप सांघवी के नेतृत्व में सन फार्मा बिक्री, शुद्ध लाभ और बाजार पूंजीकरण में नंबर एक भारतीय दवा कंपनी को इसकी काफी उपलब्धियों के लिए चयन समिति ने इनका चयन किया. |
ईटी पुरस्कार 2012
• साल का बिजनेस लीडर: अनिल अग्रवाल
• वर्ष के कॉर्पोरेट नागरिक: आदित्य बिड़ला समूह
• वर्ष के उद्यमी: देवी प्रसाद शेट्टी
• वर्ष के ग्लोबल इंडियन: अंशु जैन
• साल की नीति परिवर्तन एजेंट: सैम पित्रोदा
• वर्ष की कंपनी: एचडीएफसी बैंक
• वर्ष के इमर्जिंग कंपनी: जुबिलेंट फूडवर्क्स
• लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार: पीआरएस ओबेराय
ईटी पुरस्कार के बारे में
कॉरर्पोरेट उत्कृष्टता के लिए इकोनॉमिक टाइम्स पुरस्कार (जिसे ईटी पुरस्कार भी कहा जाता है) भारत में व्यापार,कॉर्पोरेट और सरकारी नीतियों, अर्थव्यवस्थाओं के क्षेत्र में इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा प्रदत्त किया जाने वाला पुरस्कार है. ये विभिन्न श्रेणियों में प्रदत्त एक वार्षिक पुरस्कार हैं और 1998 के बाद से दिये जा रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation