विराट कोहली 15 फरवरी 2015 को आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में 126 गेंदों पर 107 रन रन बनाए.
भारत ने वर्ष 2015 के विश्व कप के अपने पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 300 रन बनाए. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 76 रनों से हरा दिया.
इस मैच से पहले एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में उच्चतम स्कोर सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में 98 रन बनाये थे.
इस शतक के साथ कोहली एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 22 शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 143 पारियों में 22 शतक बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने 206 पारियों में 22 शतक बनाए थे.
कोहली के अलावा केवल चार बल्लेबाजों के नाम एकदिवसीय मैचों में 22 या उससे अधिक शतक है. इस सूचीं में सचिन तेंदुलकर (49 शतक), रिकी पोंटिंग (30 शतक), सनत जयसूर्या (28 शतक) और सौरव गांगुली (22 शतक) शामिल हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation