World's smallest eco home in the world showcased at the Edinburgh Science Festival. विश्व का सबसे छोटा पर्यावरणीय अनुकूल घर (World's smallest eco home) इडनबर्ग साइंस फेस्टिवल में दिखाया गया. इस पर्यावरणीय अनुकूल घर (World's smallest eco home, इको फ्रेंडली घर) में कार्बन का उत्सर्जन बिलकुल भी नहीं है. इसकी छत पर लगे सोलर पैनल से प्रति वर्ष 1000 पाउंड की बिजली पैदा की जा सकती है.
विश्व का सबसे छोटा पर्यावरणीय अनुकूल घर (World's smallest eco home, इको फ्रेंडली घर) में जो कि मात्र दस फुट घनाकार लकड़ी का केबिन है, में सभी जरूरी सुविधाएं जैसे डबल-बेडरूम, रसोई और बाथरूम भी है. मई 2011 के प्रथम सप्ताह में इडनबर्ग साइंस फेस्टिवल में प्रदर्शित इस अनूठे घर के निर्माता हर्टफोर्डशायर यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान के रीडर डॉ माइक पेज हैं.
विश्व का सबसे छोटा पर्यावरणीय अनुकूल घर (World's smallest eco home, इको फ्रेंडली घर) में एक संकरा डाइनिंग एरिया भी है जिसमें टेबल के साथ दो कुर्सियां भी हैं. बाथरूम में शावर से लेकर सभी जरूरी चीजें मुहैया हैं. इस हरित घर (Eco-friendly home, इको फ्रेंडली घर) में ऊर्जा की कम खपत वाले उपकरण लगाए गए हैं. किचन में कम बिजली की खपत वाला फ्रिज, रीसर्कुलेटिंग कुकर हुड, सिंक भी है. इससे खाना बनाने में ऊर्जा की खपत न्यूनतम हो जाती है. लिविंग रूम में एक टीवी एरिया है और दूसरी तरफ एक फोल्डिंग बेड है. पूरी घर या तो लकड़ी का बना है या फिर अन्य हरित उत्पादों से बनाया गया है. घर को ठंडा रखने के लिए इकोडन एयर सोर्स हीट पंप लगाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation