विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने भारत की तीन दिवसीय 21-24 जुलाई 2014 यात्रा की. इस यात्रा के उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. इस दौरान दोनों नेताओं को विकास और विकास संबंधी नीतियों पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा वे केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से भी मिले.
यात्रा के संबंध में, जिम योंग किम ने कहा, "वो भारत को वित्तीय सहायता देने के इच्छुक है, लेकिन उससे पहले भारत को अपने विकास के ढांचे की रूपरेखा उसे बताना होगा. अपनी तीन दिवसीय यात्रा में जिम योंग विश्व बैंक के सहयोग से चल रही परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया."
जिम योंग किम ने ग्रामीण और शहरी परिवर्तन की चुनौतियों के बारे में पता लगाने के लिए तमिलनाडु में विश्व बैंक की सहायता से चलाई जा रही परियोजना स्थलों का भी दौरा किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation