विश्व बैंक ने प्रवासन और विकास सूचना जारी किया

Oct 30, 2015, 18:13 IST

रिपोर्ट के अनुसार 2015 में वैश्विक मंदी के बीच प्रवास प्रेषण में कमी आने की उम्मीद है जबकि साल 2016 और 2017 में इसमें बढ़ोतरी होना तय है.

22 अक्टूबर 2015 को विश्व बैंक ने प्रवासन और विकास सूचना जारी किया,जो दुनिया भर में वर्तमान प्रेषण प्रवाह और प्रवास के हालिया रूझानों से अवगत कराता है.
रिपोर्ट के अनुसार हालांकि 2015 में वैश्विक मंदी के बीच प्रवास प्रेषण में कमी आने की उम्मीद है, साल 2016 और 2017 में इसमें बढ़ोतरी होना तय है क्योंकि विकसित देशों की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं फिर से मजबूत होंगी.
रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं
• साल 2015 में विकासशील देशों के भेजे हुए धन के 435 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है.पिछले वर्ष की तुलना में इसमें 2 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह 2014 के 3.3 फीसदी और 2010–13 के 7.1 फीसदी वार्षिक के मुकाबले महत्वपूर्ण मंदी दर्शाता है.
• वैश्विक प्रेषण करीब 250 मिलियन प्रवासियों को घर भेजने के 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 588 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.
• इस वर्ष प्रेषण में कमी कई विकासशील इलाकों को प्रभावित करेगा, खासकर यूरोप और मध्य एशिया के जहां 2015 में प्रवाह के 18.3 फीसदी तक कम हो जाने की उम्मीद है. अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुबल का कमजोर होना इस कमी का मुख्य कारण है.
• अमेरिका में सतत वसूली और यूरोप में आर्थिक गतिविधियों में मामूली त्वरण के कारण साल 2016 की तरफ देखते हुए, रिपोर्ट का कहना है कि विकासशील देशों में प्रेषण के करीब 4 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है और यह अनुमानित 453 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है.
• प्रेषण का वैश्विक प्रवाह के 2016 में बढ़ कर 610 बिलियन पर पहुंचने की उम्मीद है और फिर  2016 में यह बढ़कर 635 बिलियन हो जाएगा.
• हाल ही में अपनाए गए सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) और अदीस अबाबा एक्शन एजेंडा ऑन फाइनेंसिंग फॉर डेवलपमेंट ने प्रवास नीतियों में सुधार, मानव तस्करी को समाप्त करने के प्रयासों, प्रवासी मजदूरों के लिए सभ्य श्रम स्थिति को बढ़ावा देने आदि के क्षेत्र  में सुधार का समर्थन किया गया है .
• एक्शन एजेंडा बैंकों द्वारा डी–रिस्किंग और वित्तीय समावेशन के वित्तीय नियमों के प्रतिकूल प्रभाव से संबंधित मुद्दे पर भी गौर करता है.
रिपोर्ट का अंत इस तथ्य से होता है कि– दुनिया के प्रत्येक सात व्यक्ति में से एक व्यक्ति प्रवासी है और उनमें से एक चौथाई अंतरराष्ट्रीय प्रवासी हैं.
रिपोर्ट के अनुसार हालांकि 2015 में वैश्विक मंदी के बीच प्रवास प्रेषण में कमी आने की उम्मीद है, साल 2016 और 2017 में इसमें बढ़ोतरी होना तय है क्योंकि विकसित देशों की प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं फिर से मजबूत होंगी.
रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं
• साल 2015 में विकासशील देशों के भेजे हुए धन के 435 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाने का अनुमान है.पिछले वर्ष की तुलना में इसमें 2 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यह 2014 के 3.3 फीसदी और 2010–13 के 7.1 फीसदी वार्षिक के मुकाबले महत्वपूर्ण मंदी दर्शाता है.
• वैश्विक प्रेषण करीब 250 मिलियन प्रवासियों को घर भेजने के 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 588 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है.
• इस वर्ष प्रेषण में कमी कई विकासशील इलाकों को प्रभावित करेगा, खासकर यूरोप और मध्य एशिया के जहां 2015 में प्रवाह के 18.3 फीसदी तक कम हो जाने की उम्मीद है. अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुबल का कमजोर होना इस कमी का मुख्य कारण है.
• अमेरिका में सतत वसूली और यूरोप में आर्थिक गतिविधियों में मामूली त्वरण के कारण साल 2016 की तरफ देखते हुए, रिपोर्ट का कहना है कि विकासशील देशों में प्रेषण के करीब 4 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है और यह अनुमानित 453 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है.
• प्रेषण का वैश्विक प्रवाह के 2016 में बढ़ कर 610 बिलियन पर पहुंचने की उम्मीद है और फिर  2016 में यह बढ़कर 635 बिलियन हो जाएगा.
• हाल ही में अपनाए गए सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) और अदीस अबाबा एक्शन एजेंडा ऑन फाइनेंसिंग फॉर डेवलपमेंट ने प्रवास नीतियों में सुधार, मानव तस्करी को समाप्त करने के प्रयासों, प्रवासी मजदूरों के लिए सभ्य श्रम स्थिति को बढ़ावा देने आदि के क्षेत्र  में सुधार का समर्थन किया गया है .
• एक्शन एजेंडा बैंकों द्वारा डी–रिस्किंग और वित्तीय समावेशन के वित्तीय नियमों के प्रतिकूल प्रभाव से संबंधित मुद्दे पर भी गौर करता है.
रिपोर्ट का अंत इस तथ्य से होता है कि– दुनिया के प्रत्येक सात व्यक्ति में से एक व्यक्ति प्रवासी है और उनमें से एक चौथाई अंतरराष्ट्रीय प्रवासी हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News