मुंबई स्थित द रॉयल ऑपेरा हाउस को वर्ष 2012 की संकटग्रस्त वास्तु धरोहर सूची में विश्व स्मारक कोष द्वारा शामिल किया गया. विश्व स्मारक निगरानी सूची या संकटग्रस्त वास्तु धरोहर सूची में मुंबई के वाट्सन होटल के बाद शामिल की गई द रॉयल ऑपेरा हाउस शहर की दूसरी इमारत है.
गैर लाभकारी संस्था विश्व स्मारक कोष (WMF: World Monuments Fund) ने 5 अक्टूबर 2011 को द रॉयल ऑपेरा हाउस को संकटग्रस्त वास्तु धरोहर सूची में शामिल किया. वर्ष 2012 के लिए बनाई गई सूची में विश्व स्मारक कोष ने 41 देशों के कुल 67 वास्तु धरोहरों को शामिल किया है.
द रॉयल ऑपेरा हाउस (मुंबई): इस इमारत का स्वामित्व गोंदाल वंश के पूर्व शाही परिवार के पास है. मध्य यूरोप में लोकप्रिय बारोक शैली में वर्ष 1915 में रॉयल ऑपेरा हाउस का निर्माण किया गया था. कोलकाता के कलाकार मौरिस बैंडमेन और जहांगीर फ्रेमजी कराका द्वारा बनाई गई इस इमारत में ऑपेरा और नाटक आयोजित होते थे.
द रॉयल ऑपेरा हाउस, मुंबई में बाल गंधर्व और पृथ्वीराज कपूर जैसे दिग्गजों ने प्रस्तुति दी थी. वर्ष 1935 में इसे सिनेमाघर में तब्दील कर दिया गया था. दो दशक पहले ऑपेरा हाउस बंद कर दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation