विश्व हिंदी सम्मेलन वर्ष 1975 से विश्व के विभिन्न देशों में आयोजित किए जाते रहे हैं. वर्ष 2015 में दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन 10 से 12 सितंबर तक भारत में मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर में आयोजित किया गया. दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन को भारत में आयोजित करने का निर्णय सितंबर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग शहर में आयोजित नौवें विश्व हिंदी सम्मेलन में लिया गया था.
विश्व हिंदी सम्मेलन की संकल्पना राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा द्वारा 1973 में की गई थी. संकल्पना के फलस्वरूप, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के तत्वावधान में प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन 10–12 जनवरी 1975 को नागपुर, भारत में आयोजित किया गया था.
विश्व हिंदी सम्मेलनों के प्रमुख लक्ष्य- हिंदी भाषा का प्रचार एवं प्रसार करना, इसे विश्व भाषा के रूप में स्थापित करना, हिंदी को शिक्षा का अग्रणी एवं महत्वपूर्ण माध्यम बनाना तथा विदेशी और भारतीय मूल के निवासियों द्वारा किए जा रहे अनुसंधान एवं सृजित साहित्य में हिंदी भाषा के प्रयोग को बढ़ावा देना.
इस "लोगो" में दिखता अंक "१०" दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन को दर्शाता है. लोगो” में दिखाया गया मयूर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है जिसके चमकते अनोखे और अनूठे पंख भारतवर्ष की विविध एवं रंग-बिरंगी परंपराओं तथा संस्कृति के प्रतीक हैं. चूंकि यह सम्मेलन ‘भोपाल’ में होने वाला है, इसलिए अंक "१०" के अंदर समाए ग्लोब में विशिष्ट रूप से भोपाल को दर्शाया गया है. यह लोगो एक प्रतियोगिता के माध्यम से निर्धारित किया गया था इस प्रतियोगिता की ईनाम राशी 50000 थी. इस प्रतियोगिता की विजेता बंगलुरु की सुश्री ख्याति गुप्ता थी.
• दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन के लिए विदेश मंत्रालय नोडल मंत्रालय था. मध्य प्रदेश भागीदार राज्य था.
• इस सम्मेलन का मुख्य विषय "हिंदी जगत : विस्तार एवं संभावनाएँ" है.
• दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन के हिंदी गान के रचयिता महेश श्रीवास्तव हैं.
• सम्मेलन की अधिकारिक वेबसाईट का लोकार्पण 16 मई 2015 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा किया गया.
विश्व हिंदी सम्मेलन की वभिन्न झलकियाँ देखने के लिए माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय के छात्रों ने एंड्राइड एप्प ‘दृष्यमान’ विकसित किया.
अब तक आयोजित किए गए विश्व हिंदी सम्मेलन
• प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन (10-12 जनवरी, 1975) - नागपुर, भारत
• द्वितीय विश्व हिंदी सम्मेलन(28-30 अगस्त, 1976) - मॉरीशस
• तृतीय विश्व हिंदी सम्मेलन (28-30 अक्टूबर, 1983) – नई दिल्ली, भारत
• चतुर्थ विश्व हिंदी सम्मेलन (02-04 दिसम्बर, 1993) - मॉरीशस
• पांचवाँ विश्व हिंदी सम्मेलन (04-08 अप्रैल, 1996) - ट्रिनिडाड एवं टोबेगो
• छठा विश्व हिंदी सम्मेलन (14-18 सितंबर, 1999) - यू. के.
• सातवाँ विश्व हिंदी सम्मेलन (06-09 जून, 2003) - सूरीनाम
• आठवाँ विश्व हिंदी सम्मेलन (13-15 जुलाई, 2007) - अमरीका
• नौवाँ विश्व हिंदी सम्मेलन (22-24 सितंबर, 2012) - दक्षिण अफ्रीका
• दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन (10-12 सितंबर, 2015) – भोपाल, भारत
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation