भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भारत में किसी भी एक क्रिकेट मैदान में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. 14 नवंबर से 17 नवंबर 2011 तक खेले गए भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में वीवीएस लक्ष्मण ने कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में नाबाद 176 रन बनाए.
दाएं हाथ के बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में कुल दस टेस्ट मैचों में 1217 रन बना चुके हैं. वीवीएस लक्ष्मण से पूर्व भारत में किसी भी एक क्रिकेट मैदान में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी सुनील गावस्कर थे. सुनील गावस्कर ने 11 टेस्ट मैच में मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में 1122 रन बनाए थे.
वीवीएस लक्ष्मण भारत में किसी भी एक क्रिकेट मैदान में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी के साथ ही भारत में किसी भी एक क्रिकेट मैदान में सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी की बराबरी भी की. वीवीएस लक्ष्मण द्वारा कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में बनाया गया नाबाद 176 रन उनका इस मैदान में पांचवां शतक है.
वीवीएस लक्ष्मण से पूर्व भारत में किसी भी एक क्रिकेट मैदान में सर्वाधिक टेस्ट शतक (5-5 शतक) बनाने वाले खिलाड़ी हैं - अजहरुद्दीन (ईडन गार्डंस, 5 शतक), सुनील गावस्कर (वानखेडे स्टेडियम, 5 शतक), सचिन तेंदुलकर (चेपक स्टेडियम, 5 शतक).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation