वैज्ञानिक राकेश के जैन को नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित किए जाने की घोषणा

Dec 28, 2015, 11:45 IST

65 वर्षीय डॉ. जैन को नेशनल मेडल ऑफ साइंस और नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन के अन्य16 विजेताओं के साथ यह सम्मान वर्ष 2016 में व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रदान किया जाएगा.

ट्यूमर बायोलॉजी वैज्ञानिक राकेश जैन को 23 दिसंबर 2015 को नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित किए जाने कि घोषणा की गई.
65 वर्षीय डॉ. जैन को नेशनल मेडल ऑफ साइंस और नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन के अन्य16 विजेताओं के साथ यह सम्मान वर्ष 2016 में व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रदान किया जाएगा.
नेशनल मेडल ऑफ साइंस जैन सहित 9 लोगों को दिया जाना है. अन्य बाकी 8 लोगों का चयन नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड इनोवेशन में किया गया है .

प्रोफेसर राकेश जैन के बारे में

• राकेश जैन हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर और मैसाच्यूसेट्स जनरल अस्पताल में ट्यूमर बायोलाजी लेबोरेटरी के निदेशक हैं.
• राकेश जैन को इंजीनियरिंग और चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए लगभग 75 पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.
• उन्होंने आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिग में बीटेक किया.
• प्रोफेसर राकेश जैन उन पांच अमेरिकी वैज्ञानिकों में से एक हैं, जो नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस, नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग और नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिसिन के सदस्य हैं.

नेशनल मेडल ऑफ साइंस के बारे में

वर्ष 1959 में स्थापित नेशनल मेडल ऑफ साइंस अमेरिका में राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान और इंजीनियरिग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News