टीएलजी और अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान फर्म ग्लोबस्कैन की साझीदारी में किए गए वैश्विक कंपनियों के भारत में ब्रांड सर्वेक्षण में भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) प्रथम स्थान पर है, जबकि टाटा समूह (TATA Group) द्वितीय स्थान पर है. साथ ही शीर्ष 10 ब्रांडों में सात भारतीय कंपनी हैं. इंफोसिस और टाटा के बाद शीर्ष दस कंपनियों में जगह बनाने वाली भारतीय कंपनियों में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी चौथे स्थान पर है, इंजीनियरिंग फर्म लार्सन एंड टूब्रो पांचवें स्थान पर, देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक सातवां व हिंदुस्तान यूनीलीवर नौवां पायदान पर है. दसवें स्थान पर महिंद्रा समूह है.
टीएलजी और अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान फर्म ग्लोबस्कैन की साझीदारी में 21 जून 2011 को जारी किए गए वैश्विक कंपनियों के भारत में ब्रांड सर्वेक्षण में शीर्ष दस में तीन विदेशी कंपनियां ही जगह बनाने में सफल रहीं. सूची में गूगल तीसरे, नोकिया छठे और फेसबुक आठवें पायदान पर हैं. शीर्ष 20 कंपनियों की सूची में एलआइसी (12वें) भारती एयरटेल (13वें), ओएनजीसी (14वें), आदित्य बिड़ला समूह (15वें), ओबेराय समूह (16वें), एचडीएफसी बैंक (17वें), डाक्टर रेड्डीज लैब (18वें), रैनबैक्सी (19वें) और हुंडई मोटर इंडिया (20वें) शामिल हैं.
ज्ञातव्य हो कि ब्रिटेन और अमेरिका में छा चुकी एप्पल भारत में 20 शीर्ष ब्रांडों में जगह बनाने में विफल रही. टीएलजी के संस्थापक मैलकम गूडरहैम के अनुसार यूरोपीय व अमेरिकी वैश्विक कंपनियों को ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों में पैठ बनाने हेतु अपनी रणनीति बनाने की आवश्यकता है. वैश्विक कंपनियों के भारत में ब्रांड सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार तीन एप्पल आईफोन की कीमत में भारतीय बाजार में एक नैनो कार खरीदी जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation