वैश्विक मानव संसाधन सलाहकार कंपनी मर्सर के शहरों पर किए गए वैश्विक सर्वेक्षण के अनुसार बेंगलूर को भारत के श्रेष्ठ शहर का दर्जा दिया गया. यह जानकारी दिसंबर 2012 के पहले सप्ताह में प्राप्त हुई.
मर्सर 2012 क्वालिटी ऑफ लिविंग सर्वेक्षण के अनुसार रहने की सुविधाओं के हिसाब से भारत के शहरों में बेंगलूर को 139वां स्थान मिला, जबकि नई दिल्ली को 143वां, मुंबई को 146वां, चेन्नई को 150वां और कोलकाता को 151वां स्थान मिला. सर्वेक्षण के अनुसार बेंगलूर में रहने के बेहतर स्तर होने का श्रेय अंतरराष्ट्रीय स्कूलों को दिया जा सकता है, जो वहां स्थित हैं. शहर के बुनियादी ढांचे की रेटिंग में मुंबई सबसे बेहतर है, जो 134वें स्थान पर है, उसके बाद कोलकाता 141वें, नई दिल्ली 153वें, चेन्नई 168वें और बेंगलूर 170वें स्थान पर है.
वैश्विक प्रतिद्वद्वियों की तुलना में भारतीय शहरों ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया. कोई भी भारतीय शहर वैश्विक स्तर पर उच्च स्थान नहीं बना पाया. सर्वेक्षेण के अनुसार रहने के लिए बेहतर शहरों में शुमार वैश्विक सूची में पहले स्थान पर वियेना, दूसरे स्थान पर ज्यूरिख और तीसरे स्थान पर ऑकलैंड हैं. अन्य 10 प्रमुख शहरों में वैंकूवर 5वें, डसेलडॉर्फ छठे, फ्रैंकफर्ट 7वें, जिनेवा 8वें, कोपनहेगन 9वें और बर्न व सिडनी 10वें स्थान पर हैं. वहीं रहने के हिसाब से खराब शहरों में खार्तूम (सूडान) 217वें और बगदाद (इराक) 221वें स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation