वोडाफोन इंडिया ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर नई दिल्ली में अपनी मोबाइल मनी ट्रांसफर और पैमेंट सेवा 'एम-पैसा' की शुरुआत 21 अगस्त 2013 को की. वोडाफोन इंडिया की अगले कुछ दिनों में अपनी इस सेवा का विस्तार मुंबई और लखनऊ में करने की योजना है.
'एम-पैसा' सेवा से संबंधित मुख्य तथ्य
• इस सेवा के जरिये वोडाफोन उपभोक्ताओं किसी भी मोबाइल फोन पर पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे, बैंक एकाउंट में पैसा जमा कर सकेंगे, अपने बिजली, पानी व अन्य बिलों का भुगतान कर सकेंगे.
• उपयोगकर्ताओं द्वारा इस सेवा हेतु 200 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क दिया जाना है. इसके बाद कंपनी द्वारा प्रति ट्रांजक्शन 10 रुपये शुल्क लिया जाना है.
• इसके अलावा मनी ट्रांसफर हेतु यहां कई तरह के शुल्क स्लैब होने हैं.
• यह सेवा पूरी दिल्ली व एनसीआर रीजन में 1400 ऑथोराइज्ड एजेंट्स और 1३0 वोडाफोन एक्सक्लूसिव रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है.
विदित हो कि दिल्ली के अलावा यह सेवा इससे पहले दिसंबर 2012 में कोलकाता, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और राजस्थान में पेश की गई थी. कंपनी द्वारा जल्द ही इस सेवा का विस्तार पूरे देश में किया जाना है. वोडाफोन के अलावा भारती एयरटेल भी इसी प्रकार की सेवा अपने उपभोक्ताओं को दे रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation