हिंदी के लेखक डा. विश्वनाथ त्रिपाठी की संस्मरणात्मक कृति 'व्योमकेश दरवेश' को वर्ष 2013 के व्यास सम्मान के लिए चुना गया. चयन समिति ने इनके चयन की घोषणा 5 फरवरी 2014 को की. व्यास सम्मान के क्रम में यह 23वां है. 22वां व्यास सम्मान (2012) डा. नरेन्द्र कोहली के उपन्यास ‘न भूतो न भविष्यति’ के लिए प्रदान किया गया था.
‘व्योमकेश दरवेश’ हिन्दी के यशस्वी विद्वान आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के जीवन वृत का एक ऐसा अदभुत आख्यान है, जो अपनी सहज एवं सरल अभिव्यक्ति के कारण पाठकों को आत्मीय स्पर्श से उनकी चेतना को तन्मयता की ओर ले जाती है.
व्यास सम्मान
केके बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा (भारतीय साहित्य के लिए) दिया जाने वाला सरस्वती सम्मान के बाद दूसरा सबसे बड़ा साहित्य सम्मान है. व्यास सम्मान के तहत चयनित कृति के लेखक को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और 2.5 लाख रूपए नकद प्रदान किए जाते हैं.
• व्यास सम्मान के तहत हिन्दी की किसी एक गद्य या पद्य कृति को प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है. केके बिड़ला फाउण्डेशन की ओर से प्रत्येक वर्ष सरस्वती सम्मान भी दिया जाता है, जो कि किसी भी भारतीय भाषा में लिखी गई कृति के लिए होता है.
• व्यास सम्मान चयनित वर्ष के दस वर्ष पहले की अवधि में प्रकाशित किसी भारतीय लेखक की हिन्दी कृति को प्रदान किया जाता है.
• व्यास सम्मान की शुरूआत वर्ष 1991 में केके बिड़ला फाउण्डेशन की ओर की गई थी.
• पहला व्यास सम्मान वर्ष 1991 में डॉ रामविलास शर्मा को उनकी आलोचना भारत के प्राचीन भाषा परिवार और हिन्दी के लिए मिला था.
चयन समिति एवं चयन का प्रावधान
व्यास सम्मान के लिए कृति के चयन का दायित्व एक चयन समिति का है जिसके अध्यक्ष आधुनिक हिन्दी साहित्य के विद्वान प्रो. सूर्य प्रसाद दीक्षित हैं. उनके अतिरिक्त इस समिति में अन्य सदस्य हैं: चित्रा मुद्गल दिल्ली, डा. पूरनचंद टंडन नई दिल्ली, प्रो. सुवास कुमार हैदराबाद, प्रो. रामजी तिवारी मुंबई, व फाउंडेशन के निदेशक डा. सुरेश रितुपर्ण (सदस्य) सचिव.
चयन प्रक्रिया द्विस्तरीय है. पहले एक तीन सदस्यों की भाषा समिति पुरस्कार अवधि में प्रकाशित कृतियों पर विचार विमर्श करके तीन उत्कृष्ट कृतियों की संस्तुति करती है. जिसपर चयन समिति विचार करती है. चयन समिति केवल संस्तुति की गर्ई पुस्तकों पर ही विचार नहीं करती. निर्धारित अवधि में प्रकाशित अन्य पुस्तकों पर भी वह विचार कर सकती है.
विजेताओं की सूची
• 2012: ‘न भूतो न भविष्यति’ (उपन्यास)-डा. नरेन्द्र कोहली
• 2011: “आम के पत्ते” (काव्य संग्रह)-राम दरश मिश्र
• 2010: "फिर भी कुछ रह जाएगा" (काव्य संग्रह)-विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
• 2009: “इन्हीं हथियारों से” अमर कान्त
• 2008: “एक कहानी यह भी” मन्नू भंडारी की कृति
• 2007: "समय सरगम" कृष्णा सोबती की कृति
• 2006: "कविता का अर्थात" परमानंद श्रीवास्तव
• 2005: "कथा सरित्सागर" (उपन्यास) चंद्रकांता
• 2004: "कठगुलाब" (उपन्यास ) मृदुला गर्ग
• 2003: "आवां" (उपन्यास) चित्रा मुद्गल
• 2002: "पृथ्वी का कृष्णपक्ष" कैलाश बाजपेजी की कृति
• 2001: "आलोचना का पक्ष" रमेश चंद्र शाह
• 2000: "पहला गिरमिटिया" (उपन्यास) गिरिराज किशोर का उपन्यास
• 1999: "बिसरामपुर का संत" श्रीलाल शुक्ल की कृति
• 1998: "पाँच आँगनों वाला घर" गोविन्द मिश्र की कृति
• 1997: केदारनाथ सिंह
• 1996: "हिन्दी साहित्य और संवेदना का विकास" प्रो. राम स्वरूप चतुर्वेदी की कृति
• 1995: "कोई दूसरा नहीं" कुँवर नारायण की कृति
• 1994: "अंधायुग धर्मवीर" भारती की कृति
• 1993: गिरिजाकुमार माथुर
• 1992: "नीला चाँद" डॉ. शिव प्रसाद सिंह
• 1991: “भारत के प्राचीन भाषा परिवार और हिन्दी” रामविलास शर्मा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation