ईराक के किरकुक नामक शहर की शाइमा कासिम अब्दुलरहमान को 19 दिसम्बर 2015 को वर्ष 2015 की मिस इराक चुना गया.
यह प्रतियोगिता ईराक की राजधानी बग़दाद में आयोजित की गई थी. जबकि पूर्व में इस प्रतियोगिता का आयोजन बसरा नामक इराक के शहर में निर्धारित था परन्तु आतंकवादियों की धमकी के कारण यह स्थान बदलना पड़ा.
इससे पूर्व मिस इराक सौंदर्य प्रतियोगिता पर वर्ष 1972 मैं आयोजित की गई थी जब अहमद हसन अल बक्र इराक के राष्ट्रपति थे अर्थात चार दशक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई. उस वक्त तेल संपदा से समृद्ध इस देश की शासन व्यवस्था पर कट्टरपंथी हावी नहीं थे.
शाइमा अर्थशास्त्र की छात्रा हैं.
इराक में कट्टरपंथी तत्वों की धमकी के बावजूद यह सौंदर्य प्रतियोगिता की गई. आयोजकों को खूंखार आतंकी संगठन आईएस की ओर से लगातार धमकियां मिल रहीं थीं. आतंकियों ने प्रतियोगिता के होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी.
इस वजह से आयोजकों ने स्विम सूट सेशन नहीं कराया. प्रतियोगिता के फाइनल के सीधे प्रसारण पर भी रोक थी। जिस होटल में प्रतियोगिता हुई, उसके बाहर जबरदस्त पहरा था. धमकियों के कारण इससे पहले एक बार प्रतियोगिता की तारीख टालनी पड़ी थी.
इराक के एक तिहाई भाग पर आईएस का कब्जा है. आतंकी महिलाओं को शरीर ढके रहने का फरमान जारी करते रहते हैं. यहां के कबीलाई नेता और कट्टरपंथी संगठन सौंदर्य प्रतियोगिता को इस्लाम के खिलाफ बताते हैं. हालांकि इराक में एक तबका ऐसा भी है, जो ऐसे आयोजनों के पक्ष में है.
प्रतियोगिता के लिए 150 से अधिक लड़कियों ने आवेदन किए थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation