बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को दक्षिण कोरिया का सद्भावना दूत (Goodwill Ambassador) 23 अक्टूबर 2013 को नियुक्त किया गया. दक्षिण कोरिया ने शाहरूख खान को लोक कूटनीति के लिए नियुक्त किया. इस संबंध में शाहरूख खान के साथ एक वर्ष का अनुबंध किया गया. इस सिलसिले में किसी प्रकार के धन का लेनदेन नहीं हुए.
भारत में दक्षिण कोरिया के राजदूत जून गयू ली ने शाहरूख खान को सद्भावना दूत बनने की पेशकश की थी.
सद्भावना दूत और उसके कार्य
सद्भावना दूतों की भूमिका सद्भावना देने या एक जगह या संस्था के आदर्शों को बढ़ावा देना है. सद्भावना दूत का पद किस देश द्वारा किसी व्यक्ति को दिया जाता है. सद्भावना दूत मूल रूप से एक शीर्षक है जिसका उपयोग किसी को सम्मानित करने कि लिए भी किया जाता है. सद्भावना दूत का मुख्य कार्य देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय मैत्री संबंधों को बढ़ाना होता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation