शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का 17 नवंबर 2012 को मुंबई में निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. कई दिनों से उनका इलाज उनके आवास मातोश्री में ही चल रहा था. बाल ठाकरे का हाल जानने के लिए उनके घर के बाहर शिव सेना समर्थकों का सुबह से ही भारी जमावड़ा लगा हुआ था.
वर्ष 1995 में भाजपा-शिवसेना के गठबंधन ने महाराष्ट्र में अपनी सरकार बनाई. हालांकि वर्ष 2005 में उनके बेटे उद्धव ठाकरे को अतिरिक्त महत्व दिए जाने से नाराज उनके भतीजे राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ दी और वर्ष 2006 में अपनी नई पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बना ली.
19 जून 1966 में बाल ठाकरे ने महाराष्ट्र में शिव सेना नामक कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी संगठन की स्थापना की थी.
बाल ठाकरे ने अपने कार्य-जीवन का प्रारंभ मशहूर समाचारपत्र फ्री प्रेस जर्नल में कार्टूनिस्ट के तौर पर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने वर्ष 1960 में अपने भाई के साथ एक कार्टून साप्ताहिक मार्मिक की शुरुआत की. बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को मध्यप्रदेश के बालाघाट में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation