बहरीन के फुटबाल संघ के प्रमुख शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा को एशियाई फुटबाल परिसंघ का अध्यक्ष 2 मई 2013 को निर्वाचित किया गया. उन्होंने मोहम्मद बिन हम्माम का स्थान लिया. उनके द्वारा मोहम्मद बिन हम्माम का बचा हुआ कार्यकाल पूरा किया जाना है, जो वर्ष 2015 तक निर्धारित है.
शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने पहले चरण के मतदान में संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिद्वंद्वी यूसफ अल सरकाल और थाईलैंड के वोरावी माकुडी को पराजित कर 46 में से 33 मत प्राप्त किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation