द इंडियन एक्सप्रेस के एडिटर–इन–चीफ शेखर गुप्ता की लिखी किताब एंटीसिपेटिंग इंडिया– द बेस्ट ऑफ नेशनल इंटरेस्ट 24 मई 2014 को जारी की गई.
इस किताब में भारत की राजनीतिक क्षेत्र और प्रवृत्तियों पर बीते 19 वर्षों में शेखर गुप्ता द्वारा लिखे गए 900 स्तंभों को शामिल किया गया है. ये स्तंभ शेखर गुप्ता द्वारा नवंबर 1997 में इंडियन एक्सप्रेस में नेशनल इंटरेस्ट स्तंभ के तहत लिखे गए स्तंभों का हिस्सा हैं.
स्तंभों के संकलन में 1997 के बाद से भारत में अपनाए गए असंख्य तरीकों को शामिल किया गया है. ये स्तंभ भारत में एक दशक से भी अधिक समय तक दुविधाओं, संकट और सत्ता के खेल का हिस्सा हैं. इसमें 1990 के रुचिका गिरहोत्रा मामले से लेकर दिसंबर 2012 के दिल्ली गैंग रेप मामले को शामिल किया गया है. इसमें कांग्रेस के राज में राज्यों की स्थिति और नरेंद्र मोदी के उदय की बात भी है.
यह किताब सत्ता, उसके इस्तेमाल और दुरुपयोग पर सवाल उठाता है औऱ एक देश और लोगों के रूप में पारंपरिक ज्ञान, लकीर के फकीर और लंबे समय से आयोजित मान्यताओं को चकनाचूर करने वाले विचार प्रदान करता है. कुल मिलाकर, यह किताब नई सदी में भारत के इतिहास की समकालीन समझ का एक संकलन है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation