19 सितंबर 2015 को शेरिफ इस्माइल ने मिस्र के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राष्ट्रपति अब्देल–फतह अल– सीसी ने शपथ दिलाई.
दिसंबर 2015 में होने वाले संसदीय चुनावों के बाद नई सरकार बनने तक इस्माइल के इस पद पर बने रहने की संभावना है.
निरंकुश होस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल करने के बाद साल 2011 के बाद देश में यह सातवीं राष्ट्रीय सरकार है.
इस्माइल ने इब्राहिम महलाब का स्थान लिया जिन्होंने सितंबर 2015 के दूसरे सप्ताह में भ्रष्टाचार के एक मामले में चल रही जांच की वजह से इस्तीफा दे दिया था.
संयोग से इस्माइल महलाब मंत्रिमंडल में पेट्रोलियम और खनिज संसाधन मंत्री थे.
उन्होंने मिस्र के प्राकृतिक गैस होल्डिंग कंपनी (ईजीएएस) के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation