बीजी श्रीनिवास और यूबी प्रवीण राव को इंफोसिस लिमिटेड कंपनी का अध्यक्ष 3 जनवरी 2014 को नियुक्त किया गया. बीजी श्रीनिवास राव को वैश्विक बाजार पर जबकि यूबी प्रवीण राव को वैश्विक वितरण और सेवा में नवीनता पर ध्यान देना है.
वित्तिय सेवाएं, बीमा, विनिर्माण, इंजीनियरिंग सेवाएं, ऊर्जा और संचार, इंफोसिस सार्वजनिक सेवाएं, इंफोसिस लैंडस्टोन, स्ट्रैटेजिक ग्लोबल सोर्सिंग, विपणन एंव गठबंधन श्रीनिवास को अपनी रिपोर्ट देंगें.
खुदरा, उपभोक्ता के लिए पैक किया गया सामान और रसद, जीवन विज्ञान, संसाधन और सुविधाएं, सेवाएं, विकास बाजार, क्लाउड एंड मोबिलिटि, गुणवत्ता एवं उत्पादकता और इंफोसिस लीडरशिप इंस्टीट्यूट राव को अपनी रिपोर्ट देंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation