श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एवं पूर्व कप्तान ‘महेला जयवर्धने’ ने 14 जुलाई 2014 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. घोषणा के अनुसार, जयवर्धने अगस्त 2014 में पाकिस्तान के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलना बंद कर देंगे. वे 37 वर्ष के हैं. जयवर्धने ‘वनडे क्रिकेट’ में सक्रिय रहेंगे.
महेला जयवर्धने से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 1997 में भारत के खिलाफ कोलम्बो से ‘टेस्ट क्रिकेट’ करियर की शुरुआत.
• 145 टेस्ट मैचों की कुल 244 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 50.18 के औसत के साथ कुल 11493 रन बनाए.
• जयवर्धने के खाते में 33 शतक और 48 अर्धशतक दर्ज.
• टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजो में शामिल.
• टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की विश्व सूची में जयवर्धने सातवें क्रम पर.
• टेस्ट मैचों में अबतक 197 कैच (विश्व में तीसरे, सर्वाधिक टेस्ट मैचों में 'कैच' लेने वाले खिलाड़ी).
Comments
All Comments (0)
Join the conversation