श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और उपुल तरंगा के बीच विश्व कप में पहले विकेट के लिए 282 रन की रिकार्ड साझेदारी हुई. विश्व कप क्रिकेट में पहले विकेट के लिए बनी यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. तिलकरत्ने दिलशान ने 144 रन बनाए जबकि उपुल तरंगा ने 133 रन की पारी खेली. उपुल तरंगा की 133 रन की पारी उनके क्रिकेट जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी रही. यह मैच 10 मार्च 2011 को श्रीलंका के पालेकल में खेला गया.
इससे पूर्व विश्व कप क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड पाकिस्तान के सईद अनवर और वजाहतुल्ला वस्ती के नाम था. दोनों ने पहले विकेट के लिए वर्ष 1999 के विश्व कप क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 194 रन बनाया था.
एकदिवसीय क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या और उपुल तरंगा के बीच वर्ष 2006 में इंग्लैंड के विरुद्ध बनाया गया 286 रन है.
विश्व कप क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड भारत के बल्लेबाज सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्होंने वर्ष 1999 में श्रीलंका के विरुद्ध टाउनटोन में 318 रन बनाए थे.
एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड भारत के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्होंने वर्ष 1999 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध हैदराबाद में 331 रन बनाए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation