श्रीलंका के पी. सारा ओवल मैदान,कोलम्बो में आयोजित हुए श्रृंखला के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन 26 अक्टूबर 2015 को श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 72 रनों से हरा दिया. श्रीलंका ने इस जीत के साथ दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली. श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 244 रन का लक्ष्य रखा था. जबकि वेस्टइंडीज ने 171 रन बनाए.
कैरेबियाई टीम को यह लक्ष्य मैच के तीसरे ही दिन मिल गया था, लेकिन बारिश के कारण चौथे दिन खेल ही नहीं हो सका. 26 अक्टूबर को एक विकेट पर 20 रन के अपने पिछले स्कोर से आगे खेलने उतरी कैरेबियाई टीम के लिए साई होप और डारेन ब्रावो के बीच 60 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई.
श्रीलंका के सिरिवर्दाना (68) की एकमात्र अर्धशतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में मात्र 200 रन बना सकी थी, लेकिन धम्मिका प्रसाद ने चार और दिलरुवन परेरा ने तीन विकेट लेकर कैरेबियाई टीम की पहली पारी 163 रनों पर ही समेट दी थी. क्रेग ब्रैथवेट (47) वेस्टइंडीज के पहली पारी में सर्वोच्च स्कोर थे.
श्रीलंका ने दूसरी पारी में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (46) और सिरिवर्दाना (42) की संघर्षभरी पारियों की बदौलत 206 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 244 रनों का लक्ष्य रखा.
श्रीलंका पहला मैच पारी के अंतर से जीतने में सफल रहा था. सिरिवर्द्धने को मैच में 68 और 42 रन बनाने तथा कुल पांच विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation