श्रीलंका में राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों का 22वां सम्मेलन तीन घोषणा-पत्रों को स्वीकार करने के साथ ही 17 नवम्बर 2013 को संपन्न हो गया. सम्मेलन में युवाओं, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और समावेशी विकास संबंधी घोषणा-पत्र जारी किया गया.
यह सम्मेलन 15-17 नवम्बर 2013 के मध्य श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित किया गया, जिसका विषय ग्रोथ विद इक्विटी: इंक्लूसिव डेवलपमेंट एंडेड रखा गया था.
राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के 22वां सम्मेलन से संबंधित मुख्य तथ्य
• इससे पहले 17 नवम्बर 2013 को नेताओं ने अनौपचारिक चर्चा जारी रखी, जिसके बाद आयोजित कार्यकारी सत्र में, लिए गए निर्णयों को औपचारिक रूप दिया गया.
• सभी नेता अगला चोगम सम्मेलन 2015 में माल्टा में करने के प्रस्ताव पर सहमत हुए.
• प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मेलन में भाग न लेने के फैसले के बाद, भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने किया था.
• 53 सदस्यों वाले संगठन में से 26 देशों के शासनाध्यक्षों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation