उद्योगपति राम प्रसाद गोयनका के छोटे बेटे संजीव गोयनका ने आरपीजी समूह से अलग होकर नया समूह बना लिया. आरपी-संजीव गोयनका नामक इस समूह का गठन 13 जुलाई 2011 को किया गया. नया समूह आरपी-संजीव गोयनका को पांच कारोबारी क्षेत्रों ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन, कार्बन ब्लैक, रिटेल, मीडिया व मनोरंजन और आधारभूत संरचना क्षेत्र में कारोबार करना है.
नए समूह आरपी-संजीव गोयनका के पास कुल 14000 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जबकि इसका राजस्व 9000 करोड़ रुपये और बाजार पूंजीकरण 4500 करोड़ रुपये का है. ज्ञातव्य हो कि संजीव और हर्ष, गोयनका घराने की छठी पीढ़ी हैं. दोनों भाइयों के बीच वर्ष 2010 में ही कारोबार का बंटवारा हो गया था. नया समूह बनाने का फैसला उसी बंटवारे के आधार पर किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation