संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के चार भारतीय पत्रकारों- सनीश नांबियार, अनवर अल हक एमयू, लियो राधा कृष्णन और सादिक केविल को वर्ष 2013 का चिरांथाना मीडिया अवार्ड (Chiranthana Media Award- 2013) दुबई में 22 जून 2014 को प्रदान किया गया. उन्हें यह पुरस्कार अपने कार्य के माध्यम से प्रवासियों की मदद करने के लिए दिया गया.
चिरांथाना मीडिया अवार्ड
चिरांथाना कल्चर फोरम (Chiranthana Cultural Forum) द्वारा चिरांथाना मीडिया अवार्ड संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय की सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2000 में शुरू किया गया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation