संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2013 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान घटा दिया. यह तथ्य संयुक्त राष्ट्र संघ की विश्व अर्थव्यवस्था की स्थिति और अनुमान रिपोर्ट 2013 के तहत जारी किए गए. संयुक्त राष्ट्र संघ ने अनुमान लगाया है कि भारत में वर्ष 2013 में पूंजीगत निवेश में बढ़ोतरी 2012 की तुलना में काफी अच्छी होनी है, लेकिन फिर भी इस दौरान जीडीपी विकास दर घटकर 6.1 प्रतिशत ही रहनी है. इससे पहले जून 2012 में जारी रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2013 में 7.2 प्रतिशत विकास दर रहने का अनुमान जताया था.
संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013 हेतु 6.1 प्रतिशत की विकास दर का अनुमान वर्ष 2012 में रही वास्तविक विकास दर 5.5 प्रतिशत की तुलना में बेहतर है. वर्ष 2013 में भारत की जीडीपी विकास दर बढ़कर 6.1 प्रतिशत और वर्ष 2014 में 6.5 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है. इस दौरान पूंजी निवेश और निर्यात में बढ़ोतरी के कारण यह तेजी दर्ज की जानी है. भारत में निवेश की मांग मौद्रिक नीति पर नरम रुख और व्यापार का माहौल सुधरने के कारण सुधरेगी. वर्ष 2010 में भारत की विकास दर 9 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2012 में घटकर 5.5 प्रतिशत रह गई. यह भारत की विकास दर का 10 वर्ष का निचला स्तर था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation