सत्य नाडेला को विश्व की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) वाशिंगटन (Washington) में 4 फरवरी 2014 को नियुक्त किया गया. सत्य नाडेला को इस पद पर स्टीव बामर का स्थान लेना है. कंपनी के अनुसार सत्य नाडेला माइक्रोसॉफ्ट के तीसरे सीईओ बने.
बिल गेटस माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक एवं प्रथम मुख्य कार्याधिकारी रहे. माइक्रोसाफ्ट के 38 वर्ष के इतिहास में पहली बार किसी भारतीय (सत्य नाडेला) को कंपनी का मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त किया गया.
सत्य नाडेला से सम्बधित मुख्य तथ्य
• सत्य नाडेला का जन्म हैदराबाद, भारत में हुआ था.
• वह वर्ष 1992 में माइक्रोसाफ्ट में जुड़े.
• सत्य नाडेला ने मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलोजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया.
• सत्य नाडेला विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में में परास्नातक और शिकागो विश्वविद्यालय से एमबीए किया.
• वह वर्ष 1992 में माइक्रोसाफ्ट में जुड़े. उन्होंनें वर्ष 2012 में क्लाउड के कार्यकारी उपाध्यक्ष और इंटरप्राइज समूह में सेवा की.
• सत्य नाडेला के पिता बीएन युगांधर योजना आयोग के पूर्व सदस्य और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव के विशेष सचिव के रूप में सेवा की.
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft )
माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना बिल गेट्स और पौल एलन ने रेडमोंड,यूएस में अप्रैल 1975 में की. यह विश्व की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी है. माइक्रोसॉफ्ट ने नोकिया को 7.2 बिलयन डॉलर में सितंबर 2013 में अधिगृहीत किया.
सत्य नाडेला को विश्व की सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation