सत्य साई बाबा (Sathya Sai Baba) के व्यक्तिगत कक्ष यजुर मंदिर से 98 किग्रा सोना और 307 किग्रा चांदी के अलावा 11.56 करोड़ रुपए मिले. सेंट्रल सत्य साई ट्रस्ट (Sathya Sai Central Trust) ने 17 जून 2011 को इसकी घोषणा की. इस पूरे सामान का आकलन सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति एपी मिश्रा और कर्नाटक उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति वैद्यनाथ की मौजूदगी में किया गया.
आध्यात्मिक गुरु सत्य साई बाबा (spiritual guru Sathya Sai Baba) के अस्वस्थ होने पर 28 मार्च 2011 को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से उनका व्यक्तिगत कक्ष यजुर मंदिर बंद पड़ा था. ज्ञातव्य हो कि सत्य साई बाबा (Sathya Sai Baba) का निधन 24 अप्रैल 2011 को हुआ था. सेंट्रल सत्य साई ट्रस्ट (Sathya Sai Central Trust) के सदस्य और सत्य साई बाबा के भतीजे आरजे रत्नाकर के अनुसार सत्य साई बाबा का कोई वसीयतनामा नहीं मिला है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation