सत्यवती बरेरा को 27 दिसंबर 2015 को भारत में बिग फोर एकाउंटिंग फर्म की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया. वे यह स्थान प्राप्त करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.
वे 1 जनवरी 2016 से यह पद ग्रहण करेंगी. उन्हें नील विल्सन के स्थान पर नियुक्त किया गया है जो पीडब्ल्यूसी के वैश्विक कार्यक्रम के तहत लंदन जा रहे हैं. वे दीपक कपूर के बाद संस्था में दूसरे स्थान पर होंगी.
सत्यवती बरेरा
• अभी वे पीडब्ल्यूसी में उत्तरी क्षेत्र की क्षेत्रीय प्रबंधन सहायक हैं.
• वे पीडब्ल्यूसी के साथ 35 वर्षों से कार्यरत हैं.
• उन्होंने वर्ष 1980 में ऑडिट प्रैक्टिस से पीडब्ल्यूसी में करियर आरंभ किया.
• वे वर्ष 1995 से फर्म की पार्टनर हैं.
• वे संस्था के लिए भारत में कंसल्टेंसी सेवा भी देती रही हैं.
बिग फोर
यह विश्व का चौथा सबसे बड़ा सेवा प्रदाता है जो ऑडिट, एश्योरेन्स, टैक्स, कंसल्टिंग, एडवाइजरी, कॉरपोरेट फाइनेंस एवं लीगल सेवाओं के लिए जाना जाता है. वे विभिन्न पब्लिक कंपनियों के लिए ऑडिट करते हैं.
वे विश्व भर में अकाउंटेंट सेवाओं की सैंकड़ों रोज़गार सेवाएं उपलब्ध कराते हैं तथा इस क्षेत्र में विकास कार्यों में भी भागीदार बनते हैं.
निम्नलिखित कम्पनियां इस अन्तरराष्ट्रीय समूह की सदस्य हैं:
1. डिलॉयट टच तोमस्तु लिमिटेड
2. प्राइसवाटरहाउस कूपर (पीडब्ल्यूसी)
3. अर्नस्ट एंड यंग (ई एंड वाई)
4. लायनवेल्ड पीट मर्विक जिओर्डलर (केपीएमजी)
बीडीओ एवं ग्रांट थोर्नटन क्रमशः पांचवें एवं छठे भागीदार हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation