सन टीवी नेटवर्क ने 85.05 करोड़ रुपए प्रति वर्ष की कीमत पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की हैदराबाद फ्रेंचाइजी 25 अक्टूबर 2012 को खरीदी.
नीलामी में दूसरी सबसे बड़ी बोली पीवीपी वेंचर्स ने लगाई थी. पीवीपी नई आईपीएल टीम के लिए 69.03 करोड़ रुपए वार्षिक देने के लिए तैयार थी.
डेक्कन चार्जर्स के रद्द होने के बाद नई आईपीएल टीम के लिए 12 शहरों ने दावेदारी पेश की थी. इस दावेदारी में अहमदाबाद, कटक, धर्मशाला, इंदौर, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, नागपुर, नोएडा, राजकोट, रांची और विशाखापट्टनम शामिल थे.
सन टीवी नेटवर्क ने इस नई फ्रेंचाइजी टीम के मालिकाना हक हेतु 5 वर्ष में 425 करोड़ रुपए देने का निर्णय किया. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड (डीसीएचएल) के पास था, जिसे अक्टूबर 2012 माह में बर्खास्त कर दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation