सन टीवी समूह की कार्यकारी निदेशक कावेरी कलानिधि भारत में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिला उद्यमी हैं. फॉर्च्यून पत्रिका के निष्कर्ष के अनुसार वर्ष 2012 में कावेरी का वेतन पैकेज 57 करोड़ रुपए रहा.
सन टीवी नेटवर्क की कार्यकारी निदेशक तथा कलानिधि मारन की पत्नी कावेरी कलानिधि को वर्ष 2011 में लगभग 72 करोड़ रुपए (1.309 करोड़ डॉलर) का वेतन मिला था.
फॉर्च्यून पत्रिका ने सबसे अधिक वेतन पाने वाली 10 महिला उद्यमियों की जो सूची तैयार की है, इस सूची में पेनिनसुला लैंड की चेयरपर्सन उर्वी ए पिरामल दूसरे स्थान पर हैं. उनका वेतन पैकेज वर्ष 2012 में 7.3 करोड़ रुपए रहा.
इस सूची में अपोलो हास्पीटल इंटरप्राइजेज की प्रबंध निदेशक प्रीथा रेडडी 6.9 करोड़ रुपए के वार्षिक वेतन के साथ तीसरे, जेके लक्ष्मी सीमेंट की विनीता सिंघानिया, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की प्रबंध निदेशक विनीता बाली चौथे स्थान पर है. इस सूची में बाद में आने वाली महिला उद्यमियों में क्रमश: रेणु सूद, सुनीता रेड्डी, चंदा कोचर है.
फॉर्च्यून पत्रिका ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर को भारतीय उद्योग जगत में सबसे प्रभावी (ताकतवर) महिला माना है. इस लिहाज से टैफे की चेयरपर्सन मल्लिका श्रीनिवासन दूसरे तथा कैपजेमिनी इंडिया की सीईओ अरूण जयंती तीसरे स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation