रेड बुल टीम के चालक सबास्टियन विटेल ने तीसरी बार फार्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब 25 नवंबर 2012 को जीता. लगातार तीन बार विश्व चैंपियन बनने वाले वह सबसे कम उम्र के फार्मूला वन चालक हैं.
जमर्नी मूल के 25 वर्षीय सबास्टियन विटेल ने विश्व चैंपियन का खिताब तीसरी बार जीता. इस तरह सबास्टियन विटेल ने ब्राजील के चालक एयटोर्न सेन्ना का रिकार्ड तोड़ दिया. एयटोर्न सेन्ना ने 31 वर्ष और 227 दिनों की उम्र में तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप जीती थी.
सबास्टियन विटेल ब्राजीली ग्रां प्री में छठे स्थान पर रहे, जबकि मैक्लारेन टीम के चालक जेंसन बटन ने ब्राजीली ग्रां प्री जीत ली. सबास्टियन विटेल ने फेरारी के चालक और अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी फर्नेंडो अलोन्सो को अंतिम समय में तीन अंकों से पछाड़ दिया. रेस के आखिरी और 20वें चरण में सबास्टियन विटेल के 281 अंक रहे, जबकि फर्नेंडो अलोन्सो के 278 अंक रहे. हालांकि फर्नेंडो अलोन्सो रेस में दूसरे स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation