सहारा वारियर्स ने वर्ष 2012 का यस बैंक इंडियन मास्टर्स पोलो टूर्नामेंट का खिताब 25 नवंबर 2012 को जीता. जयपुर पोलो ग्राउंड पर खेले गए खिताबी मुकाबले में सहारा वारियर्स ने जिंदल स्टील एंड पॉवर को 10-9 से पराजित किया.
पांच चक्कर के फाइनल में सहारा वारियर्स की तरफ से समीर सुहाग ने सर्वाधिक 4 गोल किए. मैक्स चार्लटन ने 3, अखिल सिरोही ने 2 और अधिराज सिंह ने 1 गोल किया. जिंदल स्टील एंड पॉवर की तरफ से सिमरन शेरगिल ने सर्वाधिक 5 गोल किए. टॉम डी ब्रून ने 3 और अंगद कलान ने 1 गोल किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation