बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने वर्ष 2014 का सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब 26 जनवरी 2014 को जीतीं. साइना नेहवाल ने फाइनल मैच में पीवी सिंधु को 21-14, 21-17 से पराजित किया. फाइनल मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन परिसर में 26 जनवरी 2014 को आयोजित किया गया. यह साइना नेहवाल का पीवी सिंधु पर लगातार तीसरी सीधी जीत है.
इससे पहले साइना नेहवाल ने वर्ष 2012 में डेनमार्क ओपन के फाइनल में जर्मनी की जुलियन शेंक को पराजित किया था.
साइना नेहवाल सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में लंदन ओलपिंक की कांस्य पदक विजेता चीन की ज़ुआन डेंग को हराया.
इस प्रतियोगिता के दौरान विश्व बैडमिन्टन रैंकिंग के महिलाओं के एकल वर्ग में साइना नेहवाल को 9वां और पीवी सिंधु को 11वां स्थान प्राप्त है.
सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट की इनामी राशि 1.20 लाख डॉलर निर्धारित है.
साइना नेहवाल से संबधित मुख्य तथ्य
• साइना नेहवाल को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• साइना नेहवाल ने लंदन ओलंपिक 2012 में बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतीं. साइना नेहवाल ओलंपिक खेलों के महिला बैडमिंटन में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाङी हैं.
• साइना नेहवाल बीजींग ओलंपिक 2008 में भी क्वार्टर फाइनल तक पहुँची थी.
• वह विश्व कनिष्ठ बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय हैं.
• अक्टूबर 2012 में फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में खेली थी.
• साइना नेहवाल का जन्म हरियाणा के हिसार में 17 मार्च 1990 को हुआ.
• वह एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation