भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी ऑस्ट्रेलिया की जोड़ीदार अनास्तासिया रोडियोनोवा ने 12 फरवरी 2012 को पटाया ओपेन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीत लिया. फाइनल मुकाबले में सानिया मिर्जा और अनास्तासिया रोडियोनोवा की जोड़ी ने चीनी ताइपे की हाओ चान और यूंग चान की जोड़ी को हराया.
सानिया मिर्जा और अनास्तासिया रोडियोनोवा की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद 3-6, 6-1, 10-8 से खिताब पर कब्जा जमाया. यह मुकाबला एक घंटे, पांच मिनट तक चला. ज्ञातव्य हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की सानिया मिर्जा और अनास्तासिया रोडियोनोवा की जोड़ी ने सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की अकगुल अमानमुरादोवा और जापान की किमिको डेट क्रुम की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि चीनी ताइपे की हाओ चान और यूंग चान की जोड़ी को सेमीफाइनल में जर्मनी की एलेनी डानीलीडोऊ और थाइलैंड की तमारिन तानासुगर्न की जोड़ी के खिलाफ वॉकओवर मिला था.
पटाया ओपेन टेनिस टूर्नामेंट 2012 के महिला एकल मुकाबले में स्लोवाकिया की डेनिएला हांटुचोवा ने रूस की मारिया किरीलेंको को हराकर अपना खिताब बरकरार रखा. डेनिएला हांटुचोवा ने लगभग तीन घंटे तक चले मुकाबले में 6-7(4-7), 6-3, 6-3 से जीत दर्ज करते हुए अपने करियर के पांचवें डब्ल्यूटीए खिताब पर कब्जा जमाया. पटाया ओपेन टेनिस टूर्नामेंट 2011 भी डेनिएला हांटुचोवा ने जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation