ली सियान लूंग (Lee Hsien Loong) की सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी (Ruling People's Action Party) ने सिंगापुर (Singapore) में 7 मई 2011 को हुए संसदीय चुनावों में 87 सीटों में से 81 सीटें जीतीं. विपक्षी वर्कर्स पार्टी (वीपी) को 6 सीटें मिलीं. वर्ष 2011 के संसदीय चुनावों में सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी (Ruling People's Action Party) को कुल वैध मतों का 60.4 प्रतिशत मिलें. जबकि वर्ष 2006 के संसदीय चुनावों में 66.6 प्रतिशत और वर्ष 2001 के संसदीय चुनावों में 75 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. वर्ष 2011 के संसदीय चुनावों में कुल बीस लाख मत पड़े.
विपक्षी वर्कर्स पार्टी (वीपी) को वर्ष 2006 और 2001 के संसदीय चुनाव में दो-दो सीटें मिली थीं. विपक्षी पार्टी को इतनी सीटें कभी नहीं मिली थीं. उसने ग्रुप रिप्रेजेंटेशन कन्स्तिक्युन्सी (जीआरसी) की पांच सीटें पहली बार जीतीं और वरिष्ठ नेता लाउ थिया किआंग के नेतृत्व में हाउगांग की एक सदस्सीय सीट को बरकरार रखा.
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियान लूंग (Prime Minister Lee Hsien Loong) पीपल्स एक्शन पार्टी (People's Action Party) के अध्यक्ष हैं जो गणतंत्र के संस्थापक 87 वर्षीय ली कुआन यू के ज्येष्ठ पुत्र हैं.
पीएपी को विदेशी श्रमिकों से संबंधित मुद्दों, मकानों की बढ़ती कीमतों, स्थानीय लोगों के जीवनयापन के लिए जरूरी संसाधन महंगे होने, परिवहन विकास की धीमी प्रक्रिया और मंत्रियों की ज्यादा तनख्वाह जैसे मुद्दों का सामना करना पड़ा है
विदित हो कि पीपल्स एक्शन पार्टी (People's Action Party) वर्ष 1965 से ही लगातार सत्ता में रही. इसी वर्ष1965 में ही सिंगापुर एक स्वतंत्र राज्य बना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation