उत्तर प्रदेश में 15 दिसम्बर 2015 को 36 अरब 94 करोड़ रुपए की 58 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है एवं 4 अरब 55 करोड़ रुपए की लागत की 47 परियोजनाएं लोकार्पण की गयी है.
हरदुआगंज थर्मल पॉवर स्टेशन (एचटीपीएस) कासिमपुर के द्वतीय चरण के विस्तार के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएल) की 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल इकाई का शिलान्यास किया. इसके अलावा 400 के0वी0, 220 के0वी0 और 132 के0वी0 के 12 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया.
- उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएल) की 660 मेगावॉट की प्रथम सुपर- क्रिटिकल इकाई पर लगभग 4,826 .50 करोड़ रूपये की लागत आएगी.
- राज्य सरकार का यूपीआरवीयूएल इस परियोजना से वर्ष 2019 तक बिजली का उत्पादन शुरु करने का लक्ष्य है.
- इस परियोजना से अलीगढ़ क्षेत्र के साथ-साथ नोएडा व ग्रेटर नोएडा समेत पूरे प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में लाभ मिलेगा.
- परियोजना का निर्माण कार्यदायी संस्था तोशिबा जे0एस0डब्ल्यू0 पावर सिस्टम द्वारा किया जाएगा.
- प्रदेश की वर्तमान विद्युत उत्पादन क्षमता 4,933 मेगावाट है, जो वर्ष 2021-22 तक बढ़कर 10,213 मेगावाट हो जायेगी. Hindi eBook November 2015
लोकार्पण किए गए 12 विद्युत उपकेन्द्र
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किए गए 12 विद्युत उपकेन्द्रों के चालू होने से प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाने में काफी मदद मिलेगी.
इन उपकेन्द्रों की सम्मिलित कुल लागत 657.44 करोड़ रुपये है.
ये 12 विद्युत उपकेन्द्र निम्न हैं:
- मुरादनगर-2 (गाजियाबाद, 400 के0वी0),
- अलीगढ़ (400 के0वी0),
- ललितपुर (220 के0वी0),
- डिबाई (बुलन्दशहर) 220 के0वी0,
- बोनेर (अलीगढ़) 220 के0वी0,
- यू0पी0एस0आई0डी0सी0 मसूरी गुलावटी (गाजियाबाद) 132 के0वी0,
- खैरागढ़ (आगरा) 132 के0वी0,
- कुसुमरा (मैनपुरी) 132 के0वी0,
- लहरपुर (सीतापुर) 132 के0वी),
- मुण्डाली (मेरठ) 132 के0वी0,
- चकरनगर (इटावा)132 के0वी0 तथा
- किरथल (बागपत) 132 के0वी0
प्रदेश सरकार के इस प्रयास से अक्टूबर, 2016 तक शहरों को 22 से 24 घण्टे तथा गांवों में 16 घण्टे बिजली मुहैया कराने के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी.
लाभार्थीपरक योजनाएं-
- लाभार्थीपरक योजनाओं के तहत 3,565 लाभार्थी लाभान्वित किए.
- इन योजनाओं के अन्तर्गत 3,565 लाभार्थियों मे से 50 चयनित लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप तत्काल लाभान्वित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation