भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 28 जुलाई 2015 को कार निर्माता कंपनी हुंडई पर 420 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया. सीसीआई ने कार निर्माता कंपनियों के खुले बाजार में स्पेयर पार्ट्स की बिक्री नहीं करने पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) पर यह जुर्माना लगाया.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अपने आदेश में कहा कि कंपनियों की खुले बाजार में कल-पुर्जों की बिक्री नहीं करने से बाजार में प्रतिस्पर्धा प्रभावित हो रही है, जिसके मद्देनजर एचएमआईएल पर उसके औसत कारोबार का दो प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है, जो 420.26 करोड़ रूपये बनता है. इसके अलावा सीसीआई ने दो अन्य कार निर्माता कंपनियों महिंद्रा रेवा और प्रीमियर को ऐसी अनुचित कारोबारी गतिविधियां बंद करने को कहा.
विदित हो कि सीसीआई ने इससे पहले अगस्त 2014 में कार बनाने वाली 14 कंपनियों पर उनकी उपरोक्त गतिविधियों के लिए 2544.64 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया था. आयोग ने उस समय कहा था कि हुंडई, रेवा और प्रीमियर के संबंध में अलग से निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद सीसीआई ने यह जुर्माना लगाया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation