आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने ल्यूपिन लिमिटेड (Lupin Limited) में सेबी पंजीकृत एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) एवं उनके उप-खातों के निवेश की कुल सीमा को 33 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को 28 जनवरी 2015 को मंजूरी दी.
विदित हो कि ल्यूपिन एक फार्मेसी कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है. सीसीईए द्वारा ल्यूपिन लिमिटेड में एफआईआई निवेश की कुल सीमा 49 प्रतिशत करने के इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने से देश में तकरीबन 6099 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आने की संभावना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation