सीसीईए ने वर्ष 2015-16 की रबी फसलों हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया

Nov 6, 2015, 17:02 IST

यह मूल्य रबी मार्केटिंग सीजन 2016-17 से प्रभावी होंगे. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) दलहन और तिलहन की खरीद के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसी होगी.

आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने 5 नवम्बर 2015 को 2015-16 सत्र की रबी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जारी किया जिसे 2016-17 में विक्रय मूल्य के रूप में लागू किया जायेगा.

यह निर्णय कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) द्वारा जारी सिफारिशों के आधार पर लिया गया.

कैबिनेट ने प्रति क्विंटल 75 रुपये रबी दालों पर बोनस देने की भी घोषणा की.

वस्तु

एमएसपी 2014-15 सत्र (रुपये प्रति क्विंटल)

एमएसपी 2015-16 सत्र (रुपये प्रति क्विंटल)

एमएसपी में बढ़ोतरी (रुपये)

गेहूं

1450

1525

75

जौ

1150

1225

75

ग्राम

3175

3425

250

मसूर

3075

3325

250

सरसों

3100

3350

250

कुसुम

3050

3300

250

यह मूल्य रबी मार्केटिंग सीजन 2016-17 से प्रभावी होंगे. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) दलहन और तिलहन की खरीद के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसी होगी.

भारतीय खाद्य निगम के प्रयासों के पूरक राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ इंडिया लिमिटेड, राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ, केंद्रीय भंडारण निगम एवं लघु कृषक कृषि व्यापार कंसोर्टियम आवश्यकतानुसार अपनी क्षमता के अनुसार तिलहन और दालों की खरीद कर सकते हैं.


कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी)

आयोग का गठन जनवरी 1965 में किया गया ताकि आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके कृषि पैदावार बढाई जा सके एवं देश की कृषि आवश्यकता को पूरा किया जा सके.

सीएसीपी 23 वस्तुओं के लिए सिफारिश जारी करता है जिसमें 7 प्रकार के अनाज (धान, गेहूं, मक्का, ज्वार, बाजरा, जौ और रागी) 5 दालें (ग्राम, तूर, मूंग, उड़द, एवं मसूर), 7 तिलहन (मूंगफली, रेपसीड-सरसों, सोयाबीन, सीसम, सूरजमुखी, कुसुम, नाइजरबीज) 4 वाणिज्यिक फसलें (खोपरा, गन्ना, कपास और कच्चा जूट) शामिल हैं.

इसमें एक चेयरमैन, सदस्य सचिव, एक सदस्य (अधिकारिक) तथा दो सदस्य (गैर-अधिकारिक) शामिल हैं.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News