सूडान और दक्षिणी सूडान ने अदिस अबाबा में स्थित विवादित सीमा पर एक दूसरे पर हमला न करने के लिए एक संधि पर हस्ताक्षर किया. यह संधि वार्ता अदिस अबाबा में अफ्रीकी संघ की अगुवाई में दोनों पक्षों के बीच 10 फरवरी 2012 को हुई.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति और मुख्य वार्ताकार थाबो म्बेकी के अनुसार दोनों देश सीमा पर एक दूसरे के पर हमला न करने और सहयोग करने पर सहमत हुए हैं. संधि पर हस्ताक्षर दक्षिणी सूडान के खुफिया ब्यूरो प्रमुख थॉमस डाउथ और सूडान के राष्ट्रीय खुफिया एवं सुरक्षा निदेशक मोहम्मद अट्टा ने किए.
ज्ञातव्य हो कि जुलाई 2011 में सूडान से अलग हो कर दक्षिणी सूडान एक अलग देश बन गया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों में तेल के उत्पादन और उसके पारगमन के मुद्दे की वजह से तनाव जारी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation