सेरेना विलियम्स ने दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी के रूप में 100 सप्ताह पूरे किए

Jan 23, 2015, 19:06 IST

अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी के रूप में 19 जनवरी 2015 को 100 सप्ताह पूरे किए

अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी के रूप में 19 जनवरी 2015 को 100 सप्ताह पूरे किए. इसके साथ ही सेरेना लगातार 100 सप्ताह तक विश्व में नंबर एक स्थान पर रहने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनीं.
सेरेना 13 फरवरी 2013 को महिला टेनिस खिलाड़ी के रूप में नंबर एक स्थान पर पहुंचीं थी. उन्होंने इस बीच वर्ष 2013 में फ्रेंच ओपन जीता था. वह वर्ष 2012 से लगातार तीन बार से अमेरिकी ओपन जीत चुकी हैं.
विदित हो कि सबसे ज्यादा सप्ताह तक विश्व में नंबर एक स्थान पर रहने का रिकार्ड ‘स्टेफी ग्राफ’ के नाम हैं, जो 186 सप्ताह तक विश्व में नंबर एक स्थान पर रहीं थीं. ग्राफ 17 अगस्त 1987 से 10 मार्च 1991 तक नंबर एक स्थान पर बनी रही थी. लगातार 100 से अधिक सप्ताह तक नंबर एक पर बने रहने वाली अन्य महिला खिलाड़ियों में मार्टिना नवरातिलोवा (156 सप्ताह) और क्रिस एवर्ट (113 सप्ताह) शामिल हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News