इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने विंडोज 8 पर आधारित नए उत्पाद भारतीय बाजार में 27 नवंबर 2012 को लांच किए. सैमसंग ने विंडोज 8 पर आधारित अल्ट्राबुक का नया मॉडल बाजार में उतारा है.
इसके साथ ही कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट की नई विंडो पर चलने वाला टैबलेट भी पेश किया है. नए उत्पादों में एटीवी स्मार्ट पीसी और एटीवी स्मार्ट पीसी प्रो टैबलेट हैं. इनके साथ कंपनी अलग से की-बोर्ड भी मुहैया करा रही है. एटीवी स्मार्ट पीसी की कीमत 53990 रुपए और एटीवी स्मार्ट पीसी प्रो की कीमत 75490 रुपए रखी गई.
सैमसंग की बाजार हिस्सेदारी 10 प्रतिशत है, मगर विंडोज 8 पर आधारित उत्पादों के जरिए वह इसमें वर्ष 2012 के अंत तक 2 प्रतिशत की वृद्धि करना चाहती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation