दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 2 को भारत में 27 सितंबर 2012 में लांच किया. गैलेक्सी नोट 2 अभी तक दुनिया का सबसे बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है. गैलेक्सी नोट 2 की भारतीय बाजार में कीमत 39990 रुपए रखी गई.
वर्ष 2012 में स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की 33 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, जो कि वर्ष 2011 में 17 प्रतिशत थी.
गैलेक्सी नोट 2: गैलेक्सी नोट 2 की डिस्पले 5.5 इंच की है. गैलेक्सी नोट 2 गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम के 4.1 जेली बीन पर आधारित है. इसमें 1.6 गीगा हर्टज का कोरटेक्स एएंड9 प्रोसेसर है. गैलेक्सी नोट 2 में 2 GB रैम है. यह बाजार में 16GB, 32GB और 64GB स्टोरेज क्षमता के ऑपशन में उपलब्ध है. गैलेक्सी नोट 2 में 8 मेगापिक्सल का एलईडी फ्लैश वाला ऑटो फोकस कैमरा और 1.9 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 3100 mAh की क्षमता वाली दमदार बैटरी है. सुपर एमलोइड 5.5 इंच की डिस्पले वाले गैलेक्सी नोट 2 का वजन करीब 180 ग्राम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation