सूरतगढ़, श्रीगंगानगर जिला (राजस्थान): संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सूरतगढ़ में ताप बिजली संयंत्र की 7वीं और 8वीं इकाई की आधारशिला रखी.
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान स्थित श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में ताप बिजली संयंत्र की 7वीं और 8वीं इकाई की आधारशिला 20 जून 2013 को रखी.
इनके निर्माण पर 7920 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है. इन इकाइयों के पूरा हो जाने से 1320 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा. नई इकाइयों के लिए वर्ष 2009 में मंजूरी मिली थी. इसका निर्माण भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा किया जाना है. निर्माण कार्य 42 महीने में पूरा होने की उम्मीद है. इन इकाइयों के लिए 672.873 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है. इसके लिए जल की उपलब्धता इंदिरा गांधी नहर परियोजना से सुनिश्चित की गई है.
विदित हो कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के किनारे सूरतगढ़ थर्मल बिजली परियोजना के तहत कई छोटी पनबिजली परियाजनाओं का संचालन किया जा रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation