अमेरिका के खगोलविदों ने सौरमंडल के बाहर एक नए ग्रह (एक्सोप्लेनेट) ‘केपलर-421बी’ की खोज की घोषणा जुलाई 2014 के चौथे सप्ताह में की. यह ग्रह अपने तारे ‘केपलर-421’ की एक परिक्रमा 704 दिन में पूरी करता है, जो कि अब तक ज्ञात किसी ‘एक्सोप्लेनेट’ का सबसे बड़ा परिक्रमा काल है. खगोलविदों ने इस नए ग्रह को ‘केपलर-421बी’ नाम दिया. इस ग्रह का तारा ‘केपलर-421’ धरती से करीब 1000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर तारामंडल ‘लायरा’ की दिशा में स्थित है.
विदित हो कि ‘एक्सोप्लेनेट’ वे ग्रह होते हैं, जो कि हमारे सौर मंडल के बाहर किसी अन्य तारे की परिक्रमा करते हैं. अब तक कुल 1800 से अधिक एक्सोप्लेनेट की खोज की जा चुकी है. जिनमें से ज्यादातर अपने संबंधित तारे के काफी नजदीक हैं और उनका परिक्रमा वर्ष छोटा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation