स्टार इंडिया प्रा. लिमि. ने तेलुगु टेलीविजन चैनल मा टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड का अधिग्रहण किया

Feb 12, 2015, 13:42 IST

11 फरवरी 2015 को स्टार इंडिया प्रा. लिमि. ने तेलुगु टेलीविजन चैनल मा टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड का अधिग्रहण उसके ब्रांड, संपत्तियों और चार चैनलों के साथ कर लिया.

11 फरवरी 2015 को स्टार इंडिया प्रा. लिमि. ने तेलुगु टेलीविजन चैनल मा टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड का अधिग्रहण उसके ब्रांड, संपत्तियों और चार चैनलों के साथ कर लिया. अधिग्रहण के लिए की गई लेन– देन का खुलासा नहीं किया गया है.
इस अधिग्रहण के साथ स्टार इंडिया राजस्व क्षमता के मामले में भारत के दूसरे सबसे बड़े क्षेत्रीय बाजार  तेलुगु टीवी बाजार तक अपनी पहुंच बना सकेगा. यह अधिग्रहण मा टीवी के व्यापार की नीतियों और प्रक्रियाओं के स्टार इंडिया की नीतियों के साथ गठबंधन कर लिए जाने के बाद प्रभावी हो जाएगा.
मा टेलीविजन नेटवर्क का प्रबंधन उसके मालिकों निम्मागड्डा प्रसाद, तेलुगु फिल्म की हस्तियां चिरंजीवि, अक्कीनेनी नागार्जुन और अल्लू अरविंद के साथ वही बना रहेगा.
मा टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेडपेनमेटसा मुरली कृष्णन राजू द्वारा 2002 में स्थापित मा टीवी तेलुगु भाषा का टेलीविजन चैनल है. यह भारत के हैदराबाद में है. बाद में इसे उद्यमी निम्मागड्डा प्रसाद ने खरीद लिया था.
मा टीवी के नेटवर्क में चार चैनल हैं– मा टीवी, मा म्युजिक, मा मूवीज और मा गोल्ड.
स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
 इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है. स्टार इंडिया भारतीय मीडिया और मनोरंजन कंपनी है. इसके मालिक 21st सेंचुरी फॉक्स हैं.
स्टार इंडिया के पोर्टफोलियो में स्टार प्लस, स्टार गोल्ड, स्टार वर्ल्ड, जलसा मूवीज आदि समेत आठ भाषाओं के 33 चैनल हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News